करओना के बाद अब मानकीपॉक्स का केहर जानिए लक्षण और उपचार

 करओना के बाद अब मानकीपॉक्स का केहर जानिए लक्षण और उपचार 


दुनिया में अब कोरोना के बाद अब मोंकीपॉक्स नामक बीमारी फैल रही है 


डॉक्टर ने बताय लक्षण 
  • इस बीमारी में भी पूरी बॉडी पर दाने हो जाते है 
  • बुखार और दानो का होना इसका लक्षण है 
  • ये बीमारी भी माता की तरह फैलती है
इस बीमारी में बुखार में निमोनिया के बाद सतर्क होने की ज़रुरत है 


डॉक्टर की माने तो अभी ये बीमारी ज़ियादा नहीं है मगर सतर्क रहना ज़रूरी है लन्दन के एक डॉक्टर ने बताया की यहां एक आदमी आया तो उसका चेकउप किया तो पता चला की मोंकी पॉक्स भी उसी वजह से होता है जिस वजह से माता यानि मिमी पॉक्स होता है मगर इसमें जान का खतरा कम है और इसका उपचार संभव है मगर बुखार और निमोनिया के बाद ये बीमारी थोड़ी से तफ हो जाती है सिंपल वे में कहे तो बॉडी पर फैलने वाले दाने काफी अजीब होते है और ये हार जगह हो जाते है जिस तरह से माता हो  जाती है और  दाने निकलने की शुरुआत चेहरे से होती है और फिर बॉडी पर होते है ये बीमारी 5 से 12 दिन में  ज़ाहिर हो जाती है  दाने समय के साथ सुख पर पपड़ी की शक्ल लेते है और बाद में झाड़ जाते है 

बिर्टेन से आया एक व्यक्ति में मोंकीपॉक्स के लक्षण मिले उनको लन्दन में वैशेषिगो की देख रेख में रखा गया है इस बीमारी की खास प्रॉब्लम ये है की  लिफनोड में सूजन आती है और ठण्ड लगना, मासपेशियो में दर्द, सर दर्द, बुखार का होना, और थकावट का होना ऐसी के मुखिये लक्षण है 



ये वायरस कैसे फैलता है 
ये वायरस मनुष्यो में किसी जानवर के टाच में आने पर या किसी जानवर की लार या फार से भी फेल सकता है ये वायरस मनुष्यो में चूहों और जानवर के संपर्क में आने से फैलता है इसमें ज़ियादा घबरा ने की ज़रुरत नहीं बल्कि  सतर्क रहना ज़रूरी है और ये बीमारी ज़ियादा घातक नहीं है ये केवल 100 में से 1 पेशेंट के लिए घातक है जिस की इम्यूनटी कमज़ोर हो सतर्क रहो तो वो आप  आसानी से बच सकते है 

Hindinews

I am shama Zed .I want create a good blog to generate good knowledge for other

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post