Harnaz sandhu bani 13 December 2021 ko miss univars
भारत की बेटी चमकी फिरसे इक्कीस साल बाद फिर ख़िताब हुआ भारत के नाम
आपको बता दे की चंडीगड़ की हरनाज़ संधू न मिस यूनिवर्स का ख़िताब आपने नाम कर लिए है
भारत को 21 साल बाद ये कामयाबी मिली है इससे पहले ये कामयाबी भारत को सन 2000 में मिली थी जब
भारत को 27 साल में कितनी बार ये उपलब्धि मिली है
भारत को 27 साल में 3 बार ये उपलब्धि मिली है
- 1994 सुष्मिता सेन बानी मिस यूनिवर्स
- 2000 लारा दत्ता बानी मिस यूनिवर्स
- 2021 हरनाज़ संधू बानी मिस यूनिवर्स
केसा रहा इस शाम का नज़ारा आय हम आपको बताते है
इज़राइल के इलियट में आयोजित 70  वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज़ संधू न ये खीताब जीत कर देश का नाम रोशन किया है |संधू को 2020  की मिस यूनिवर्स मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया |एक रिपोर्ट के मुताबिक संधू न 79 प्रतिभागियो को पछाड़ कैफ ये ख़िताब अपने नाम किया है इस प्रतियोगिता में पहले उप विजेता पेराग्वे की नादिया फरेरा रही |और अफ्रीका की ललेला मसवाने को दूसरे उपविजेता घोषित किया गया इस प्रतियोगिता की अंतिम चरण में प्रतियोगियों से ये सवाल किया गया की इस समय के हालत में आप युवा महिलाओ को क्या सलाह देगी इसके जवाब में संधू न कहा की आज का युवा कजिस दबाओ से भरे माहौल का सामना कर रहा है वो है खुद पर यक़ीन करना ये जानने के लिए के आप दूसरे स्थान पर है यही आपको खूबसूरत बनाता है आप अपनी तुलना दुसरो से करना बंद करदे और दुनिया में हो रही गति विधियों पर ध्यानदे उस पर चर्चा करे और आपने आपको समझे बहार निकलो और अपने लिए बोलो आप खुद अपने जीवन के नेता हो अपनी आवाज़ हो तुम खुद के लिए स्टैंड लो मुझे खुद पर यक़ीन था इसलिए में आज यहां हु |
नादिया फरेरा न कहा की में कई विषम परस्थितियो से गुज़री मगर मैने हार नहीं मानी और उन बाधाओं को पर करके आज में यहां पहुंची हु में चाहती हु जो भी औरते इस पल ये लम्हे को देख रही है इसने शामिल हो और वो ही करे जो आप करना चाहती है क्यों की आप वो कर सकती है जो आप करना चाहती है हालत चाहे जैसे भी हो और आप जीत सकती है 
ललेला मसवाने न कहा की आज सभी युवा महिलाओ से में आग्रह करोगी के वो हार अवसर पर आराम और साहस से पर पा सकती है और चाहे वो कुछ भी हो हासिल कर सकती है 
हरनाज़ संधू के विश्विधालय के लिए गर्व का पल कहां पुरे देश का नाम रोशन किया है संधू ने
पंजाब विश्वविधालय न हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतने पर उनको बधाई देते हुई कहां की की हमारे लिए गर्व का पल है की आज हमारे यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट आज मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी है और 79 प्रतिभागियो को पीछे छोड़ कर 21 साल बाद ये ख़िताब भारत आया है 
हरनाज़ संधू की पढ़ाई और काम की बात
हरनाज़ न अपनी पढ़ाई पंजाब विश्वविधालय से पी जी जी जी सी 42 से आईटी में स्नातक की पढ़ाई की है 
इसके बाद ये सार्वजानिक प्रशासन में ऍमअ  कर रही है 
हरनाज़ संधू जी उपलब्धि
हरनाज़ संधू न कई ब्यूटी कांटेस्ट तो जीते है साथ ही दो पंजाबी फिल्मे भी की है 
पौ बारह 
बाईजी कुटणेगे  
जो जल्द ही प्रदर्शित हो जायगी वो मॉडलिंग भी करती है विश्वविधालय न उनको बधाई देते हुए कहां है की इन्होने पुरे देश का नाम रोशन किया है 
