Ghum hai kisi ke pyar mein 16 November 2021 written update in hindi|| गुम है किसी के प्यार में रिटेन अपडेट हिन्दी में 16 नवम्बर 2021
Ghum hai kisi ke pyar mein 16 November 2021 |
भवानी का फैसला विराट साई रहेंगे साथ
साई को भवानी काफी कुछ सुनाती है और कहती है की साई को और विराट को पति और पत्नी की तरह रहना सीखना होगा और ये भी की घर में बहु और पत्नी कैसे रहती है सोनाली कहती है की है ये के घर की छोटी बहु कैसे रहती है
सब भवानी को देखते है अश्वनी समझाने की कोशिश करती है की वनी आप तो जानती है की साई और विराट का रिश्ता केसा है साई पर दबाओ मत डालिये कहीं फिर से साई घर छोड़ कर चली गई तो और इन सब से इन की ज़िन्दगी में कोई परेशानी आ गई तो में अपने बच्चो की ज़िन्दगी दाव पर नहीं लगा सकती आप थोड़ा वक़्त दीजिये भवानी कहती है में पत्थर की नहीं हु तुझे वक़्त चाहिए ठीक है देती हु पुरे साथ दिन |साथ दिन बाद दिवाली है तब तक साई विराट के रूम में शिफ्ट हो जानी चाहिए |
Ghum hai kisi ke pyar mein 16 November 2021
भवानी कहती है चलो सब नाश्ता करने सब टेबल टेबल के चारो तरफ खड़े हो जाते है तब भवानी कहती है खड़े क्या हो बैठो अश्वनी को सर्व करने को कहती है साई टोस्ट पर बटर लगा रही होती हैऔर पाखी एप्पल काट रही होती है तब भवानी कहती है की बस अब बहुत हुआ अब मुझे और इंतेज़ार नहीं करना मुझे अगली दिवाली तक इस घर का वारिस चाहिए
पत्रलेखा और सम्राट ने तो अभी अपने रिश्ते को एक और मौका दिया है और उनको वक़्त चाहिए और मोहित वो तो निखट्टू हे अब बचे ये दोनों तो अब इस घर को वारिस देने का काम इनका साई के हाथ से छुरी गिर जाती है और उसके पाव पर लगती है विराट कहता है साई तुम ठीक हो साई की आखों ने आंसू होते है अश्वनी भी कुछ कहना चाहती है मगर भवानी किसी की नहीं सुनती और कहती है की अब साई और विराट को इस घर को वारिस देना है होगा बस अब इस घर में एक नन्हे बचे की आवाज़ गुजनि चाहिए वसे भी ये जो बच्चो जैसी हरकते है ये तब है छूटेगी जब ये माँ बने गी और जब ज़िम्मेदारी पड़ेगी खुद है समझ जायगी इधर पाखी सेब काट रही होती है उसका हाथ काट जाता है क्युकि पाखी तो ये बात सुनकर बोखला जाती है और सोचती है की मैने तो साई के खिलाफ किया था ये क्या कर रही है
भवानी ये कहकर चली जाती है और विराट भी चला जाता है और सोनाली को पाखी का बहता खून दीखता हतो वो पूछती है की क्या हुआ कैसे कटा करिश्मा कहती है की काकू ने बात है एसी की है
Ghum hai kisi ke pyar mein 16 November 2021
इधर साई रूम में आकर रोती है और रूम लॉक कर लेती है और विराट साई के पीछे आता है तब सम्राट और मोहित उसको रोकते है और कहते है की साई को थोड़ी देर अकेला छोड़ दो मगर विराट साई का दरवाज़ा बजता है साई कहती है मुझे बात नहीं करनी आप जाओ मगर विराट कहता है जब तक में तुमसे बात नहीं कर लेता में नहीं जाओगा प्लीज़ अपने दोस्त के लिए एक बार बात कर लो तब साई दरवाज़ा खोलती है
इधर सोनाली ओमी से कहती है की साई ने देखा कैसे अश्वनी वनी के घर वालो को बुलाकर हंगामा किया था मुझे लगता है की वो वनी की बात मन कर ये भी करलेगी और इस घर को वारिस दे देगी और हमारा मोहित और करिश्मा पीछे रह जायगे ओमी कहता हे ऐसा नहीं होगा क्युकि साई ऐसा नहीं करेगी लगी शर्त तब ओमी और सोनाली में शर्त लग जाती है
Ghum hai kisi ke pyar mein 16 November 2021
निनाद और अश्वनी परेशान होते है और कहते है की ये सब क्या बोला वनी ने साई पर क्या गुज़री होगी निनाद कहता है में बात करता हु अश्वनी कहती है आप बात करने जायगे तो वनी आपको ताने ज़्यादा मारेगी और बात काम सुनेगी मगर में जाओ गी दोरानी जेठानी की नहीं मगर एक औरत की तरह समझाओ गी तो वो ज़रूर समझे गी लेकिन उस से पहले बेसन का हलवा बना लू निनाद कहता है वनी का फेवरेट वेरी स्मार्ट
इधर विराट साई के रूम में आता है और कहना चाहता है साई साई कहती है की मुझे कुछ नहीं सुनना विराट सर तब विराट कहता साई तुम मुझे विराट सर क्यों कह रही हो मोदक क्यों नहीं साई कहती ये सब सुनने के बाद पहले जैसे कुछ नहीं बचा अब हम पहले जैसे नहीं हो सकते मेरा पहला फैसला है सही था ये घर छोड़ कर जाने का मैने क्यों बदला वो फैसला मुझे यहां आना है नहीं चाहिए था विराट कहता है अभी तो हमारेबीच सब ठीक हो रहा था हमारी दोस्ती इतनी कमज़ोर है की किसी के भी कुछ कहने से टूट जाय साई कहती है दोस्तो को वो सब कुछ नहीं करने की कहा जाता है जो हमें करने को कहा जा रहा है विराट कहता है हमारी दोस्ती मुझे बहुत पियरी है और में कभी भी इसे कुछ नहीं होने दुगा या करुँगा जिस से हमारी दोस्ती पर कोई एसर हो