3 August serial gum hai kisi ke pyar main writen update hindi main ||3अगस्त का सीरियल अपडेट गुम है किसी के प्यार मैं आज का एपिसोड रिटेन अपडेट हिंदी में
हेलो दोस्तों आज की कहानी में तो बस इतनाही हे के साई जब रूम में जाती हे तो विराट उसकी पैकिंग कर के लिए अलमारी से सामान रख रहा होता हे साई आती हे और कहती हे आप क्या कर रहे हे विराट कहता हे के तुम्हारी पैकिंग में मदद कर रहा हु विराट काफी इमोशनल हो रहा होता हे और वो लगातार साई से माफ़ी मांग रहा होता हे और साई सब पेकिंग कर रही होती हे तब विराट कमाल सर की तस्वीर उठाता हे और कहता हे के आपको गए हुए पुरा एक साल होने वाला हे आप गए और साई की ज़िम्मेदारी मुझे सौंप गए मुझ से गलती हो गई हे मगर अब नहीं होगी में बहुत शर्मिदा हु आप समझाइये ना साई को वो आपकी बात नहीं टालेगी पलीज़ आप कहिये ना की वो एक मौका दे दे में अपनी जानसे ज़्यादा इसका ख्याल रखुगा प्लीज़ एक बार
साई कहती हे आपको अबा की बरसी याद हे विराट कहता हे की वो मेरे गरू भी थे मगर कभी कभी मुझे ऐसा लगता हे में खुद को कुछ कर लुगा साई विराट के मुँह पर अपना हाथ रख देती हे और कहती हे मने आपको माफ़ किया विराट सर विराट कहता के सच और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हे पाखी देख रही होती हे और सोचती हे की विराट ने सोच लिया के उसे ज़िन्दगी किसके साथ गुज़ारनी हे क्या मुझे भी ये मान लेना चाहिए
और फिर विराट कहता हे की पुलकित तो लेने आने वाला हे साई कहती हे आप ही मना करदो विराट कहता हे में मना करदूंगा फ़ोन मिलाओ
और पुलकित को कहता हे की अब साई ने अपना फैसला बदल लिया हे अब वो यही रहे गी पुलकित कहता हे मुझे ये उम्मीद नहीं थी साई से बात कराओ और साई पुलकित को बताती हे के उसने विराट को माफ़ कर दिया हे और अब वो चवण निवास रहेगी और आज का एपिसोड यही ख़त्म हो जाता हे
