डॉक्टर जी
रकुल प्रीत ओर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी जल्द ही आने वाली हे
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाली फिल्म डॉक्टर जी में रकुल प्रीत के साथ नज़र आयगे
| आयुष्मान एंड राकुलप्रीत |
आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी की स्क्रिप्ट को रीड करना शुरु कर दिया हे आयुष्मान ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर kuch कुछ तस्वीरें शेयर कर के दी हे इन तस्वीरों में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आ रही हे बताया जा रहा हे की इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग को शुरु किया जा सकता हे बताया जा रहा हे की जंगली पिक्चर्स निर्मित कॉमेडी ड्रामा फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना पहली बार डॉक्टर के किरदार में नज़र आने वाले हे फिल्म में रकुल प्रीत भी डॉक्टर का रोल प्ले करने वाली हे अब देखना ये हे के इन दोनों की केमिस्ट्री लोगो को कितना पसंद आती हे
आयुष्मान खुराना ने बताया की समय मिलने पर नार्थ एंड ईस्ट की यात्रा पर जायगे
आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म अनेक की शूटिंग के लिए असम, शिलॉन्ग ओर कांजीरंगा नेशनल पार्क जैसी जगह पर समय बिता कर आए हे ओर अब उस खूबसूरती को भुला नहीं पा रहे हे ये एक ऐसी यात्रा थी जिसने मुझे मेरे खूबसूरत देश को ओर ज़्यादा जानने में मेरी मदद की मेरी नार्थ, ईस्ट वाली यात्रा मेरे दिल को छू गई हे
Tags
Bollywood news